अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हुआ
28-Nov-2022 8:40 PM
अमेरिका में ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हुआ

होनोलूलू, 28 नवंबर। हवाई के मौनालाओ में स्थित ज्वालामुखी में विस्फोट होना शुरू हो गया है जिसकी वजह से राख और मलबा आसपास के इलाकों में गिरने लगा है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने सोमवार को बताया कि विस्फोट रविवार देर रात बिग द्वीप पर ज्वालामुखी के शिखर काल्डेरा में शुरू हुआ।

उसने कहा कि सोमवार तड़के लावा शिखर तक ही सीमित था और इससे आसपास रहने वाले लोगों को खतरा नहीं है।

एजेंसी ने चेताया कि मौनालोआ के लोगों को लावा के प्रवाह से खतरा है। ज्वालामुखी के शिखर पर हाल में बार-बार भूकंप आने के बाद से वैज्ञानिक सतर्क हैं। ज्वालामुखी में पिछली बार 1984 में विस्फोट हुआ था।

मौनालोआ समुद्र की सतह से 13,679 फुट ऊपर है। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news