राष्ट्रीय

आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हामिद ने जल्द सेवानिवृत्ति के लिए लगाई अर्जी
29-Nov-2022 11:56 AM
आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हामिद ने जल्द सेवानिवृत्ति के लिए लगाई अर्जी

 रावलपिंडी, 29 नवंबर | पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हामिद ने सेना से जल्द सेवानिवृत्ति के लिए अर्जी दी है। जियो न्यूज के मुताबिक, जनरल हामिद, वर्तमान में बहावलपुर के कोर कमांडर के रूप में सेवारत हैं और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों में से एक हैं। वो सेना प्रमुख पद के लिए नामित छह वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों में से एक थे, जिसके लिए पिछले सप्ताह नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया गया।


कोर कमांडर बहावलपुर ने रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वार्टर को उनकी जल्दी सेवानिवृत्ति के लिए अनुरोध भेजा है।

यह घटनाक्रम पुाकिस्तान सरकार के जनरल आसिम मुनीर को सेना के नए प्रमुख के रूप में और जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के कुछ दिनों बाद आया है।

जियो न्यूज ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने भी जल्द सेवानिवृत्ति मांगी है। वह वरिष्ठतम अधिकारियों में भी शामिल थे।

जियो न्यूज ने एक सूत्र के हवाले से बताया, मैं पुष्टि करता हूं कि लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने पाकिस्तानी सेना के एक सुशोभित अधिकारी के रूप में अपनी गरिमा और सम्मान बनाए रखने के लिए पहले सेवानिवृत्ति की मांग की है।

सूत्र ने कहा, अपने पेशेवर अंदाज, दूरदर्शिता और नेतृत्व के लिए जाने जाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने अपने व्यक्तित्व के अनुरूप जल्दी सेवानिवृत्ति की मांग करते हुए विदाई लेने का फैसला किया है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news