खेल

फ़ीफ़ा: ईरान को 1-0 से हराकर नॉकआउट में पहुंचा अमेरिका
30-Nov-2022 10:28 AM
फ़ीफ़ा: ईरान को 1-0 से हराकर नॉकआउट में पहुंचा अमेरिका

बुधवार को अल थुमामा स्टेडियम में ग्रुप बी के अपने आख़िरी मैच में अमेरिका ने ईरान को 1-0 से हराकर नॉकआउट में जगह पक्की कर ली है.

ईरान और अमेरिका के बीच इस मैच पर राजनीतिक वजहों से भी सबकी निगाहें टिकी थीं.

अमेरिका के क्रिश्चियन पुलिसिक मैच के हीरो रहे. उन्होंने 38वें मिनट पर टीम के लिए गोल दागा और ईरान पर 1-0 से बढ़त दिलाई.

दूसरे हाफ़ में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाईं और आख़िर में अमेरिका ने 1-0 से मैच जीत लिया.

मैच में जीत के साथ अमेरिका 5 अंकों के साथ ग्रुप -बी से नॉकआउट के लिए क्वॉलीफ़ाई करने वाली दूसरी टीम बन गई. इससे पहले इंग्लैंड ने वेल्स को हराया. इंग्लैंड ग्रुप-बी में 7 अंकों के साथ सबसे ऊपर है.

इंग्लैंड ने वेल्स को हराया

मार्कस रशफ़ोर्ड और फिल फ़ोडेन की वजह से इंग्लैंड ने वेल्स को फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में ग्रुप बी के मुक़ाबले में 3-0 से हरा दिया. ये लगातार दूसरी बार है जब इंग्लैंड नॉकआउट यानी अंतिम 16 में अपनी जगह बना पाया है.

50वें मिनट पर रशफ़ोर्ड के बेहतरीन गोल और उसके बाद हैरी केन से मिले पास पर फ़ोडेन के दमदार शॉट ने इंग्लैंड का स्कोर 2-0 कर दिया. इसके बाद रशफ़ोर्ड ने फिर से विपक्षी टीम को हैरान करते हुए इंग्लैंड के लिए तीसरा गोल दागा.

अगर वेल्स इंग्लैंड को 4 गोलों के अंतर से हराता तो वो नॉकआउट में न पहुंचती. वहीं, वेल्स अब ग्रुप दौर में बाहर हो गया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news