मनोरंजन

अभिनेत्री रवीना टंडन की गाड़ी सफारी करते हुए बाघ के पास पहुंची, जांच के आदेश
30-Nov-2022 10:30 AM
अभिनेत्री रवीना टंडन की गाड़ी सफारी करते हुए बाघ के पास पहुंची, जांच के आदेश

officialraveenatandon

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों ने फ़िल्म अभिनेत्री रवीना टंडन से जुड़े एक मामले में जांच शुरू कर दी है. दरअसल, वीडियो में कथित तौर पर ये दिखाया गया कि सफारी के दौरान रवीना टंडन का वाहन एक बाघ के पास आ गया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से इसकी पुष्टि की है.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सफारी वाहन एक बाघ के पास पहुंचते दिख रहा है. इसी क्लिप में कैमरे के शटर की आवाज़ सुनाई देती है और एक बाघ कैमरे के पीछे रहे लोगों पर दहाड़ता दिखाई दे रहा है. ये घटना मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम ज़िले में सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व की बताई जा रही है.

वन के सब-डिविज़नल अधिकारी (एसडीओ) धीरज चौहान ने पीटीआई से कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने इस कथित मामले की जांच शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को रवीना टंडन टाइगर रिज़र्व आई थीं, इस दौरान उनका वाहन कथित तौर पर बाघ के पास चला गया था.

उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में वाहन के ड्राइवर और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को नोटिस भेजा जाएगा और पूछताछ होगी.

रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने बाघों की तस्वीरें भी शेयर की जो उन्होंने ही खींची थीं.

रवीना टंडन का कोई सीधा बयान अभी तक नहीं आया है लेकिन बुधवार रात उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व से जुड़े एक अन्य न्यूज़ रिपोर्ट को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "आप कभी भी ये पूर्वानुमान नहीं लगा सकते कि बाघ कब और क्या करेंगे."

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news