खेल

'66 रनों के औसत पर भी संजू सैमसन बैठे हैं', वीवीएस लक्ष्मण की इस बात से नाराज़ शशि थरूर
30-Nov-2022 10:35 AM
'66 रनों के औसत पर भी संजू सैमसन बैठे हैं', वीवीएस लक्ष्मण की इस बात से नाराज़ शशि थरूर

भारतीय टीम में संजू सैमसन और ऋषभ पंत को रखने से जुड़ी बहस में अब कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शामिल हो गए हैं.

दरअसल, बुधवार को न्यूज़ीलैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे एक दिवसीय मैच के प्लेइंग इलेवन में भी संजू सैमसन को जगह नहीं मिली. ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत के दौरान सिरीज़ में टीम इंडिया के हेडकोच वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत के समर्थन में कुछ बातेx कहीं जो शशि थरूर को ख़ास पसंद नहीं आई.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया, "वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि पंत ने चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उनका साथ देना ज़रूरी है. वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में नहीं हैं, जो अपनी 11 में से दस पारियों में असफल रहे हैं. सैमसन का एकदिवसीय मैचों में औसत 66 का है, अपने सभी बीते पांच मैचों में उन्होंने रन बनाए हैं और वो बेंच पर बैठे हैं. सोचिए."

संजू सैमसन का भारतीय टीम में आना और जाना लगातार सवालों के घेरे में रहा है. न्यूज़ीलैंड के साथ जारी सिरीज़ के पहले वन डे मैच में संजू सैमसन ने 36 रन बनाए लेकिन उसके बाद के दोनों एकदिवसीय मैचों की प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं मिली. वहीं, ऋषभ पंत के लगातार असफल रहने पर भी उन्हें टीम में बनाए रखने को लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं.

दूसरे वन डे से संजू सैमसन को बाहर रखने पर कप्तान शिखर धवन ने कहा था कि टीम में छठे बॉलर को रखने के लिए प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह दीपक हुडा को रखा गया.

तीसरे वन-डे में भारत का प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (उपकप्तान-विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल. (Trend)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news