खेल

भारत 219 रनों पर सिमटा, न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों के आगे 50 ओवर भी नहीं खेली टीम
30-Nov-2022 12:20 PM
भारत 219 रनों पर सिमटा, न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों के आगे 50 ओवर भी नहीं खेली टीम

नई दिल्ली, 30 नवंबर ।  न्यूज़ीलैंड के साथ क्राइस्टचर्च में हो रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय बल्लेबाज़ 50 ओवर भी नहीं खेल पाए और पारी 219 रनों पर ही सिमट गई.

शुरुआत से ही भारत की पारी लड़खड़ाई रही लेकिन श्रेयस अय्यर के 49 रन और वॉशिंगटन के एकदिवसीय मैच में पहले अर्द्धशतक की बदौलत टीम ने 219 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया था. इसके बाद भारत की पारी 47.3 ओवरों में ख़त्म हो गई.

डेरील मिचेल न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे किफ़ायती साबित हुए. उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं ऐडम मिलन ने भी 27 रनों के बदले तीन विकेट लिए.

भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी कुछ ख़ास शुरुआत नहीं दे सकी. धवन 36 बॉल में 25 रन बनाकर वापस लौट गए. वहीं, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी रन नहीं निकले.

भारत पहला वन डे हार चुका है. दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news