खेल

दो साल बाद अगले माह सर्वेश्वरदास हॉकी स्पर्धा
01-Dec-2022 12:37 PM
दो साल बाद अगले माह सर्वेश्वरदास हॉकी स्पर्धा

अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिखाएंगे हॉकी के नर्सरी में जौहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। दो साल बाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात सर्वेश्वरदास हॉकी प्रतियोगिता टूर्नामेंट अगले माह संभावित है। कोरोना संक्रमणकाल में खेल के आयोजन पर रोक लगी हुई थी। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हॉकी के नर्सरी माने जाने वाले राजनांदगांव शहर में अपनी उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करेंगे।  खेल में जौहर दिखाने के लिए पहले भी आला दर्जे के खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेते रहे हैं।

कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार को स्टेडियम समिति की बैठक ली। जिसमें 2022-23 में आयोजित होने वाली 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों ने आवश्यक परिचर्चा की एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जनवरी या फरवरी महीने में आयोजन को लेकर समिति द्वारा सहमति लिया गया। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि प्रस्तावित तिथि में प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में भाग लेने वाले टीम को सूचना देकर उनसे सहमति लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण लगभग 2 साल के बाद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, ऐसी स्थिति में अच्छी प्रतियोगिता का आयोजन हो और अच्छे टीम खेलने के लिए आए इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए। प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान होने वाले बजट व व्यय पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें पूरी प्रतियोगिता के दौरान होने वाले खर्च के साथ-साथ प्रतियोगिता व प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार वितरण, आयोजन के दौरान होने वाले व्यय पर चर्चा की गई।

बैठक में बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों और टीमों के आवास के साथ-साथ उनके ठहरने की व्यवस्था, परिवहन की व्यवस्था, टूर्नामेंट का उद्घाटन एवं समापन के दौरान अतिथियों के आगमन पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन हेतु संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर को पत्र लिखकर राशि की मांग की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान और राजगामी संपदा न्याय से भी राशि लेने की जानकारी दी गई। स्टेडियम के रखरखाव, साफ-सफाई एवं समुचित ढंग से टूर्नामेंट का आयोजन हो सके इसके लिए पूरी तैयारी और आवश्यक संसाधन, सुविधा के संबंध में बात की गई। समिति के सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव रखे, जिस पर आवश्यकतानुसार अमल किए जाने पर निर्णय लिया गया।

बैठक में स्टेडियम समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सिंह ने कहा कि सुचारू रूप से प्रतियोगिता का आयोजन सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए। सफलतापूर्वक जिले की गौरवमयी परम्परा के अनुसार टूर्नामेंट हो सके। इसमें सबकी सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिला संस्कारधानी एवं खेल नगरी के रूप में जाना जाता है, इस बात का ध्यान रखते हमें गौरवमयी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु योगदान देना है। बैठक में महापौर हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष  विवेक वासनिक, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा एवं स्टेडियम समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news