खेल

अच्छा खेलकर भी संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से क्यों रहे बाहर, शिखर धवन ने बताया
01-Dec-2022 1:09 PM
अच्छा खेलकर भी संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से क्यों रहे बाहर, शिखर धवन ने बताया

youtobe photo

न्यूज़ीलैंड, 1 दिसंबर । न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि ऋषभ पंत 'मैच विनर' हैं और इसलिए उन्हें टीम मुश्किल दौर में भी पूरा समर्थन मिलना चाहिए.

दरअसल, न्यूज़ीलैंड के साथ बुधवार को संपन्न हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सिरीज़ के आख़िरी दो मैचों में संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, जबकि पहले मैच में उन्होंने 36 रनों का योगदान दिया था.

वहीं, ऋषभ पंत पिछले कई मैचों में कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ पाए हैं. संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों ही बल्लेबाज़-विकेटकीपर हैं. इसलिए टीम में दोनों की जगह को लेकर लंबे समय से बहस जारी है.

इसी कड़ी में शिखर धवन से भी बुधवार को सवाल किया गया कि दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना एक कप्तान होने के नाते कितना मुश्किल होता है.

इस पर उन्होंने कहा, "ऋषभ ने जब इंग्लैंड में खेला, तो वहां उसके 100 रन बनाए. जिसने 100 बनाए होते हैं तो उसका साथ दिया जाता है. हमेशा एक बड़ी तस्वीर देखी जाती है कि बड़ा प्लेयर है तो उसको कितना साथ देना है या नहीं. बड़ी सारी चीज़ों को एनालाइज़ कर के ही फ़ैसले लिए जाते हैं."

"बेशक संजू सैमसन अच्छा प्लेयर है. अच्छा कर रहा है. उसको जितने मौके मिले, उसने अच्छा किया लेकिन कई बार अच्छा करते हुए भी इंतज़ार करना पड़ता है क्योंकि पहले प्लेयर ने काफ़ी अच्छा किया होता है. हमें पता होता है कि वो मैच विनर है, तो उसे वक्त कुछ दिन देने की ज़रूरत है जब वो अच्छा न कर रहा हो. तो उसको कुछ दिन दिए जाते हैं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news