राष्ट्रीय

परेश रावल ने 'बंगालियों के लिए मछली पकाओगे' वाले बयान पर माफ़ी मांगी
02-Dec-2022 12:49 PM
परेश रावल ने 'बंगालियों के लिए मछली पकाओगे' वाले बयान पर माफ़ी मांगी

नई दिल्ली, 2 दिसंबर । अभिनेता और बीजेपी नेता परेश रावल ने अपने 'बंगालियों के लिए मछली पकाओगे' वाले बयान के लिए माफ़ी मांगी है.

दरअसल, परेश रावल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में वो गुजराती भाषा में वलसाड की एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

वीडियो में परेश रावल कह रहे हैं, "गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन उसके दाम घटेंगे भी. लोगों को रोज़गार भी मिलेगा. लेकिन क्या होगा अगर दिल्ली की तरह रोहिंग्या शरणार्थी और बांग्लादेशी आपके पड़ोस में आकर रहने लगेंगे? आप गैस सिलेंडरों का क्या करोगे? बंगालियों के लिए मछली पकाओगे?"
"गुजरात के लोग महंगाई झेल लेंगे लेकिन ये नहीं... जिस तरह से वो लोग भद्दी बाते करते हैं, उन लोगों को अपने मुंह पर डायपर लगाने की ज़रूरत है."

एक यूज़र ने ये भी लिखा कि उन्हें इस मसले पर सफ़ाई देनी चाहिए.
इस यूज़र को कोट करते हुए परेश रावल ने लिखा, "बिलकुल मछली कोई मुद्दा नहीं था क्योंकि गुजराती भी मछली पकाते और खाते हैं लेकिन मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि बंगाली से मेरा मतलब अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं से था. फिर भी मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो तो उसके लिए माफ़ी मांगता हूं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट