अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइ़डन ने भारत को बताया 'मज़बूत पार्टनर', पीएम मोदी के बारे में कही ये बात
02-Dec-2022 9:57 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइ़डन ने भारत को बताया 'मज़बूत पार्टनर', पीएम मोदी के बारे में कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत को एक “मज़बूत पार्टनर” बताते हुए कहा है कि वो जी-20 अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग करेंगे.

राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर लिखा, “भारत अमेरिका का एक मज़बूत पार्टनर है और मैं जी-20 में भारत की अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र नरेंद्र मोदी का सहयोग करने के लिए उत्सुक हूं”

बाइडन ने लिखा, “हम साथ मिलकर जलवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट जैसी चुनौतियों से निपटते हुए सतत और समावेशी विकास को आगे बढ़ाएंगे.”

गुरुवार को भारत ने आधिकारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता अपने हाथों में ली है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत "एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य" की थीम से प्रेरित होकर एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news