खेल

फ़ीफ़ा विश्व कप: ब्राजील को 1-0 से हरा, ऐसा करने वाला पहला अफ्रीकी देश बना कैमरून
03-Dec-2022 8:37 AM
फ़ीफ़ा विश्व कप: ब्राजील को 1-0 से हरा, ऐसा करने वाला पहला अफ्रीकी देश बना कैमरून

फ़ीफ़ा विश्व कप में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. कैमरून ने पांच बार के विश्व कप चैंपियन ब्राज़ील को 1-0 से हरा दिया.

विश्व कप के किसी मैच में ब्राज़ील को हराने वाला कैमरून, पहला अफ्रीकी देश है.

कैमरून के खिलाड़ी विन्सेंट अबूबकर ने मैच के आख़िरी कुछ मिनटों में पहला गोल दागकर इतिहास रच दिया.

हालांकि इसके बावजूद ब्राज़ील ग्रुप जी में 6 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बना हुआ है और कैमरून की टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई.

कैमरून की टीम ग्रुप जी में 4 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर थी. वहीं सर्बिया अंक तालिका में मात्र एक प्वाइंट्स के साथ सबसे निचले पायदान पर.

ब्राज़ील की टीम ने पहले ही प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली थी.

दूसरी तरफ़ शुक्रवार को हुए दूसरे मुक़ाबले में स्विट्ज़रलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हरा दिया. अब क्वार्टर फाइनल में स्विट्ज़रलैंड का मुक़ाबला पुर्तगाल की टीम से होगा.(bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट