राष्ट्रीय
दोस्त व उसके साथी ने शराब पिलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म
03-Dec-2022 12:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायचूर (कर्नाटक), 3 दिसंबर | कर्नाटक के रायचूर जिले में एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर शराब पीने के लिए मजबूर कर उसके दोस्त और उसके साथी ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना होस्पेट शहर के पास हुई। पीड़िता की मां द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली सिंधनूर निवासी पीड़िता 25 नवंबर को अपने मामा के यहां गई हुई थी। जब वह 27 नवंबर को होस्पेट से सिंधनूर लौट रही थी, तो उसके दोस्त सचिन ने फोन किया और उसे वापस आने के लिए कहा। जब वह होसपेट पहुंची तो सचिन अपने एक दोस्त के साथ उसे जबरदस्ती घुमाने ले गया।
वे उसे अंजनाद्री पहाड़ी, गंगावती ले गए और चलती कार में शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
वापस लौटने पर लड़की ने अपनी मां से आपबीती साझा की। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे