कारोबार

राजकुमार कॉलेज अंतर्दलीय संगीत प्रतियोगिता में राजपूत दल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, खरसवान म्यूजिक ट्रॉफी पर कब्जा
04-Dec-2022 4:35 PM
राजकुमार कॉलेज अंतर्दलीय संगीत प्रतियोगिता में राजपूत दल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, खरसवान म्यूजिक ट्रॉफी पर कब्जा

रायपुर, 4 दिसंबर। राजकुमार कॉलेज में ‘अंतर्दलीय संगीत प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। राजपूत दल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खरसवान युवराज पी.बी. सिंह देव प्रदत्त ‘खरसवान म्यूजिक ट्रॉफी’ पर कब्जा किया। 
विद्यार्थियों में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति रुचि जगाने एवं वाद्य कला के विकास के लिए यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।  इस प्रतियोगिता के दो चरण संपन्न हुए।  प्रथम चरण में जूनियर स्कूल के कक्षा पहली से पाँचवीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न शास्त्रीय रागों की बंदिशें प्रस्तुत कीं। द्वितीय चरण में कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों ने अपनी गायन एवं वाद्यकला का प्रदर्शन किया।
 प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा भाटी, प्राचार्या एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल रायपुर थीं।  मुख्य अतिथि महोदया ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की।  उन्होंने उच्चारण का महत्त्व प्रतिपादित करते हुए छात्रों को इसके लाभों से भी अवगत कराया। 
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह, उप प्राचार्य शिवेंद्र नाथ शाह देव, हेड जूनियर स्कूल श्रीमती चितवन सिंह, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- सर्वश्रेष्ठ गायन के लिए राजा हरिहर सिंह मर्दराज खंडपारा कप विजेता : इशिका भामरा। नन्ही प्रतिभाएँ : विजेता- वंशिका अधिया, उप विजेता- ओशिन ए.कुजूर। जूनियर स्कूल : गायन विद्या (वोकल) राउंड : विजेता- अरुंधति पंडित, उपविजेता- अनिका अग्रवाल, वाद्यकला (इंस्ट्रूमेंटल ) राउंड : विजेता- विधान दत्ता, उप-विजेता- काव्या खंडेलवाल, चॉइस राउंड: विजेता- संस्कृति शुक्ला, उप-विजेता- आरव जैन।
सीनियर स्कूल-गायन विद्या (वोकल) राउंड : विजेता- इशिका भामरा , उप-विजेता- सक्षम अग्रवाल, वाद्यकला (इंस्ट्रूमेंटल ) राउंड : विजेता-अदिति अग्रवाल व वरण शर्मा , उप-विजेता- नव्या अग्रवाल, चॉइस राउंड: विजेता- ध्यान निमानी , उप-विजेता- ईशान अग्रवाल । उपर्युक्त प्रतियोगिता में दलों की अंतिम स्थिति इस प्रकार रही। 
प्रथम- राजपूत दल ( 1481 अंक ), द्वितीय- बिक्रम दल ( 1416 अंक ), तृतीय – आर्यदल (1385 अंक), चतुर्थ-राणादल (1314 अंक)। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news