खेल

मेहिदी हसन मिर्ज़ा की रोमांचक पारी, बांग्लादेश की भारत पर 1 विकेट से जीत
04-Dec-2022 8:51 PM
मेहिदी हसन मिर्ज़ा की रोमांचक पारी, बांग्लादेश की भारत पर 1 विकेट से जीत

PHOTO/ANI

बांग्लादेश ने भारत के ख़िलाफ़ एक बेहद रोमांचक जीत दर्ज की है. भारत की पूरी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 41.2 ओवर में केवल 186 रन बना कर आउट हो गई. जवाब में बांग्लादेश ने 10वें विकेट के लिए भारत के ख़िलाफ़ सबसे बड़ी साझेदारी निभाते हुए 1 विकेट से मुक़ाबला जीत लिया.

मेहिदी हसन मिर्ज़ा और मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने अंतिम विकेट के लिए 51 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई

यह बांग्लादेश को भारत के ख़िलाफ़ वनडे में 7 साल बाद मिली जीत है. इससे पहले बांग्लादेश की टीम 2015 में भारत से वनडे जीती थी.

बांग्लादेश ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. भारत की ओर से पहले खेलते हुए केएल राहुल के सबसे अधिक 73 रनों की बदौलत बांग्लादेश के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा.

बांग्लादेश के शाकीब अल हसन के 36 रन देकर आधी भारतीय टीम को पवेलियन भेजा.

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और राहुल चाहर ने अपनी पहली गेंद पर ही नजमुल हसन सैंटो को पवेलियन लौटा दिया.

इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने संभल कर खेलना शुरू किया और अगले सात ओवरों तक कोई विकेट नहीं गिरा.

फिर मोहम्मद सिराज ने 9वें ओवर में बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया.

लेकिन बांग्लादेश ने तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 74 पर पहुंच गया. इस स्कोर पर सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान लिटन दास 41 रन बना कर आउट हुए.

इसके बाद विकेटों का गिरना शुरू हो गया. चौथा विकेट 95 पर तो आधी बांग्लादेश टीम 128 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी.

यहां से अगले आठ रन बनने में बांग्लादेश के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए.

हालांकि इसके बाद भारतीय टीम 10वां विकेट लेने के लिए जूझती रही लेकिन मेहिदी हसन मिर्ज़ा और मुस्तफ़िज़ुर रहमान पिच पर डटे रहे. दोनों ने 51 रनों की नाबाद साझेदारी निभा कर अपनी टीम को जीत दिलाई.

मेहदी हसन मिर्ज़ा ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं मुस्तफ़िज़ुर 10 रन बना कर नाबाद रहे.

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन, जबकि कुलदीप सेन और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए. वहीं दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया.

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश वनडे सिरीज़ में 1-0 से आगे हो गया है. अब सिरीज़ का दूसरा मुक़ाबला भी इसी मैदान पर 7 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं सिरीज़ का आखिरी मुक़ाबला 10 दिसंबर को चट्टग्राम में खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news