खेल

केएल राहुल के बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 'कैच ड्रॉप' पर आया सुनील गावस्कर का बयान
05-Dec-2022 11:24 AM
केएल राहुल के बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 'कैच ड्रॉप' पर आया सुनील गावस्कर का बयान

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को बांग्लादेश के साथ हुए पहले एकदिवसीय मैच में एक विकेट से हार गई.

आख़िरी ओवरों में टीम इंडिया की ख़राब फ़ील्डिंग को हार की सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है. ख़ासतौर पर केएल राहुल की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है क्योंकि उन्होंने मेहदी हसन का एक आसान सा कैच छोड़ दिया था और फिर मेहदी हसन ने ही ये मैच बांग्लादेश की झोली में डाल दिया.

लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने केएल राहुल का बचाव करते हुए ये कहा है कि अगर टीम ने सिर्फ़ 186 रन ही बनाए तो अकेले केएल राहुल को हार का ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.

उन्होंने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत के दौरान कहा, "आप सिर्फ़ उन्हें ज़िम्मेदार नहीं ठहरा सकते. हां, वो आख़िरी विकेट ज़रूरी थी. वहां मैच ख़त्म हो सकता था. लेकिन सच ये भी है कि भारत ने सिर्फ़ 186 रन बनाए थे. मेरा मानना है कि आपको इस ओर भी देखना चाहिए. गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को ऐसी स्थिति में लाए जहां बांग्लादेश 136 रन पर ही 9 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद हसन मिराज आए. उनका भाग्य भी साथ था क्योंकि कैच छूटा और उन्होंने कुछ दमदार शॉट भी मारे. भारत ने अगर 250 रन बनाए होते तो नज़ारा कुछ और होता."

सोशल मीडिया पर कुछ लोग केएल राहुल की तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें हार का ज़िम्मेदार बता रहे हैं.

ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, "अकेले केएल राहुल को क्यों ज़िम्मेदार ठहरा रहे हो भाई लोग? 73 रन तो मारे. अगर नहीं स्कोर किया रहता तो 120 भी बनाने मुश्किल थे. फर्ज़ी में बलि का बकरा बना रहे. "

प्रमोद कुमार सिंह लिखते हैं, "बांग्लादेश ने 136 रन पर 9 विकेट खो दिए. उन्हें 51 रन चाहिए थे जीत के लिए और उन्होंने ये बना लिए. केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का कैच छोड़ा और वहीं अंत हो गया. हमारे गेंदबाज़ आख़िरी विकेट लेने में नाकामयाब रहे और बांग्लादेश 1 विकेट से जीत गया."

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 186 रन बनाए थे. इसमें 73 रन अकेले केएल राहुल ने जोड़े. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट लिए.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news