कारोबार

छिपी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने जेपी इंटरनेशनल स्कूल में एकल नृत्य स्पर्धा
05-Dec-2022 2:55 PM
छिपी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने जेपी इंटरनेशनल स्कूल में एकल नृत्य स्पर्धा

कांकेर, 5 दिसंबर। शहर के सारंगपाल स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में ‘एकल नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर पर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से पांचवी तक के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस इंटर हाउस ‘सोलो डांस कंपटीशन का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना एवं एकल प्रस्तुति के माध्यम से आत्मविश्वास को बढ़ाना है।
 दो चरणों में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में पहला चरण क्लास कंपटीशन के माध्यम से संपन्न हुआ और दूसरा चरण इंटर हाउस कंपटीशन से संपन्न हुआ। सभी छात्र छात्राओं ने सेमी क्लासिकल एवं बॉलीवुड थीम पर अपनी खूबसूरत प्रस्तुति देते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। 
इस प्रतियोगिता के प्रथम समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया है यशस्वी कोडोपी द्वितीय स्थान स्वर्णवी एवं तृतीय स्थान नवैद्य चौबे ने प्राप्त किया।
 द्वितीय समूह में प्रथम स्थान पर रही लक्ष्या दुर्गे द्वितीय सिम्मी मंडावी एवं तृतीय स्थान पर रहे वेदांश। हुला-ला-हु रिंग के साथ अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर पंखुड़ी केशवानी ने ‘विशेष प्रस्तुति; में नाम अर्जित किया। प्राथमिक कोऑर्डिनेटर आरती देशभातर ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी छात्र छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में आगे आने के लिए कहा। 
इस इवेंट के इंचार्ज अजीता रतीश एवं खुशबू मिश्रा थी। कार्यक्रम का संचालन खुशबू मिश्रा एवं रुबीना कमर ने किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री रितेश चौबे एवं उप प्राचार्य बी विजयन कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news