अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी में चाकू से हमले में एक छात्रा की मौत
06-Dec-2022 3:55 PM
जर्मनी में चाकू से हमले में एक छात्रा की मौत

जर्मनी, 6 दिसंबर । दक्षिणी जर्मनी में स्कूल जा रही छात्राओं पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया है.

हमले में 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई और 13 साल की दूसरी लड़की घायल हो गई.

पुलिस का कहना है कि संदिग्ध हमलावर सोमवार की सुबह इलर्किरचबर्ग गांव में शरणार्थी शिविर से बाहर निकला और उसने विद्यार्थियों पर हमला किया.

बाद में बड़ी लड़की की अस्पताल में मौत हो गई.

इस मामले में जर्मनी की पुलिस ने एक 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक वह इरीट्रिया का शरणार्थी है.

घटना के बाद अधिकारियों ने पास की एक इमारत की तलाशी ली और संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया. उसके पास से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है.

मामले में दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. संदिग्ध पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती है, जहां एक अज्ञात चोट के कारण उसका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने अपने बयान में जनता से अपील की है कि वो विदेशियों या शरण चाहने वालों के ख़िलाफ़ इस घटना का इस्तेमाल भावनाएं भड़काने के लिए ना करें.

स्थानीय खबरों में कहा गया है कि 13 साल की लड़की चोट से उबर रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news