ताजा खबर

गुवाहाटी, 6 दिसंबर। असम के चराईदेव जिले में मंगलवार सुबह कहासुनी हो जाने बाद पुलिस के एक कांस्टेबल को कथित तौर पर उसके सहकर्मी ने गोली मार दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल दीपक काकोटी सुबह की पाली की अपनी ड्यूटी के लिए सोनारी थाना पहुंचा ही था कि उसका अपने सहकर्मी गोकुल बासुमतारी के साथ कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि काकोटी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और गोली चला दी।
गोली लगने से घायल हुए बासुमतारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारी ने बताया कि काकोटी ने बाद में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि काकोटी घटना के वक्त नशे में था या नहीं, इसका पता लगाने के लिए उसकी मेडिकल जांच की जा रही है। (भाषा)