खेल

कप्तान रोनाल्डो के बिना उतरी पुर्तगाल की टीम, स्विट्ज़रलैंड को दी 6-1 से शिकस्त
07-Dec-2022 8:55 AM
कप्तान रोनाल्डो के बिना उतरी पुर्तगाल की टीम, स्विट्ज़रलैंड को दी 6-1 से शिकस्त

मंगलवार देर रात स्विट्ज़रलैंड को हराकर पुर्तगाल ने भी आख़िरी आठ टीमों में जगह बना ली है.

पुर्तगाल ने स्विट्ज़रलैंड को 6-1 से हराया. पुर्तगाल की टीम साल 2006 के बाद अब क्वॉर्टर फ़ाइनल तक पहुंची है.

ये मैच इसलिए भी अहम था क्योंकि पुर्तगाल की टीम ने अपने स्टार्टिंग इलेवन में अपने कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शामिल नहीं किया था. उनकी जगह गोंकालो रामोस को जगह मिली और उन्होंने हैटट्रिक लगाई.

रोनाल्डो मैच के 72वें मिनट में मैदान पर उतरे, लेकिन तब तक पुर्तगाल ने मैच को एकतरफ़ा बनाकर अपने पक्ष में कर लिया था.

मोरक्को ने किया बड़ा उलटफेर

मोरक्को ने स्पेन को हराकर फ़ीफ़ा विश्व कप के क्वॉर्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में जगह बना ली है.

प्री-क्वॉर्टर मुक़ाबले में मोरक्को ने पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 3-0 से हराया.

दोनों टीमें निर्धारित और अतिरिक्त समय तक 0-0 से बराबरी पर थीं. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से मैच का फ़ैसला हुआ.

मोरक्को के गोलकीपर यासिन बोनो ने बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए पेनल्टी शूटआउट के दौरान स्पेन को एक भी गोल नहीं करने दिया. वहीं मोरक्को के अब्देलहमिद सबिरी, हकीम जिएच और अशरफ़ हकीमी ने गोल दागे.

ये पहली बार है जब मोरक्को की टीम फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फ़ाइनल तक पहुंची है. वहीं, स्पेन 2010 में विश्व कप का ताज जीत चुका है.अब क्वॉर्टर फ़ाइनल में मोरक्को का मुक़ाबला पुर्तगाल की टीम से होगा.

इसी के साथ अब फ़ीफ़ा विश्व कप में प्री-क्वॉर्टर फ़ाइनल राउंड ख़त्म हो गया है. अब 9, 10 और 11 दिसंबर को क्वॉर्टर फ़ाइनल के मुक़ाबले खेले जाएंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news