राष्ट्रीय

कोरियाई यूट्यूबर को दो लोग छेड़ रहे थे, ऐसे आया मदद करने वाला
07-Dec-2022 12:21 PM
कोरियाई यूट्यूबर को दो लोग छेड़ रहे थे, ऐसे आया मदद करने वाला

नई दिल्ली, 7 दिसंबर । मुंबई में एक कोरियाई लड़की से सरेआम छेड़छाड़ हुई और इसका वीडियो वायरल हो गया. अब इस घटना का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख़्स ने इस लड़की को बचाने की कोशिश की.

ये नौजवान, कोरियाई लड़की की यूट्यूब लाइव देख रहा था और संयोग से क़रीब ही मौजूद था. जैसे ही इसने देखा कि लड़की के साथ बदतमीज़ी हो रही है ये तुरंत उसे बचाने के लिए वहां पहुंचा.

ये घटना भी यूट्यूब लाइव में दर्ज हो गई है और अब ये वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है. लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दोनों लोगों ने उसे खींचने और ज़बरदस्ती चूमने की कोशिश की.

ये दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं जब ये सब वहां चल रहा था तब विदेशी लड़की को. बचाने के लिए पहुंचा और ये सब हुआ. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट