ताजा खबर

आरबीआई ने रेपो दर 0.35 फ़ीसदी बढ़ाई, महंगा हो जाएगा लोन
07-Dec-2022 12:26 PM
आरबीआई ने रेपो दर 0.35 फ़ीसदी बढ़ाई, महंगा हो जाएगा लोन

नई दिल्ली, 7 दिसंबर । भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने इस साल लगातार पांचवीं बार रेपो दर को बढ़ा दिया है. बुधवार को आरबीआई ने रेपो दर को 0.35 फ़ीसदी बढ़ाने का एलान किया है.

अब रेपो दर 5.90 फ़ीसदी से बढ़कर 6.25 फ़ीसदी हो जाएगी. इसका सीधा असर होम लोन सहित सभी तरह के कर्ज़ महंगे हो जाएंगे और लोगों को अधिक किस्तें चुकानी पड़ेगी.

इससे पहले आरबीआई ने मई में 0.40 फ़ीसदी और जून, अगस्त, सितंबर महीने में 0.50-0.50 फ़ीसदी रेपो रेट बढ़ाया था. शक्तिकांत दास ने बताया कि अगले 12 महीनों में मुद्रास्फ़ीति दर 4 फ़ीसदी से ऊपर रहने की उम्मीद है.

अधिकतर जानकारों को रेपो दर बढ़ने की उम्मीद थी क्योंकि लगातार 10 महीने से महंगाई दर 6 फ़ीसदी से ऊपर बनी हुई है.

मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिनों तक हुई बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो दर बढ़ाने का एलान किया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news