राष्ट्रीय

पाकिस्तान की ब्लाइंड क्रिकेट टीम को गृह मंत्रालय ने वीजा जारी करने की दी अनुमति
07-Dec-2022 12:34 PM
पाकिस्तान की ब्लाइंड क्रिकेट टीम को गृह मंत्रालय ने वीजा जारी करने की दी अनुमति

नई दिल्ली, 7 दिसंबर | भारत में होने जा रहे ब्लाइंड टीम टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आखिरकार भारत आने के लिए वीजा संबंधी अनुमति मिल गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत में होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। अब विदेश मंत्रालय टीम को वीजा जारी कर सकेगा। दरअसल इससे पहले भारत ने पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट टीम को भारत आने का वीजा देने से इनकार कर दिया था। इसको लेकर ब्लाइंड क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा था कि पाकिस्तान का वीजा खारिज हो गया है। वे विश्व कप में भाग लेने नहीं आ रहे हैं। वहीं इसके बाद पाकिस्तान ने इसको लेकर सवाल उठाए थे। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने कहा था कि खेल को क्षेत्रीय राजनीति से ऊपर होना चाहिए और खास तौर पर दिव्यांग व्यक्तियों के मेगा खेल आयोजनों में उचित व्यवहार किया जाना चाहिए।


गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के 34 सदस्यीय खिलाड़ियों के दल को वीजा जारी करने की अनुमति दे दी गई है। वीजा जारी करने का काम गृह मंत्रालय का नहीं है। अब संबंधित विभाग वीजा जारी कर सकेगा। वहीं ब्लाइंड क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जीके महंतेश ने ट्वीट कर कहा कि ये अच्छी खबर है और उम्मीद है पाकिस्तान नेत्रहीन क्रिकेट टीम जल्द ही हमारे साथ जुड़ेगी। उन्होंने इसके लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

वहीं देर रात तक पाकिस्तान मीडिया ने दावा किया कि भारतीय गृह मंत्रालय ने पहले ही अनुमति दे दी है, लेकिन विदेश मंत्रालय ने राजनीतिक कारणों से वीजा अब तक जारी नहीं किया है।

गौरतलब है कि इस टूनार्मेंट का आयोजन 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत में हो रहा है। जिसमें भारत के साथ पाकिस्तान की टीम भी खिताब की प्रबल दावेदार है। पाकिस्तान पिछले बार ब्लाइंड टीम टी20 विश्व कप में उपविजेता रहा है। वहीं भारतीय टीम ने टूनार्मेंट में शानदार आगाज करते हुए अपने पहले मैच में नेपाल को 274 रन से हरा दिया। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news