ताजा खबर

दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022: 'आप' के खेमे में जश्न का माहौल, बीजेपी बोली- उम्मीद बाकी
07-Dec-2022 2:33 PM
दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022: 'आप' के खेमे में जश्न का माहौल, बीजेपी बोली- उम्मीद बाकी

twitter photo

नई दिल्ली, 7 दिसंबर ।  दिल्ली में एमसीडी चुनाव के रुझान और नतीजे स्पष्ट होने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के दफ़्तर में उत्सव का माहौल है.

पार्टी कार्यलय में कार्यकर्ता नाचते-गाते देखे जा रहे रहे हैं और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे सुने जा सकते हैं.

एमसीडी चुनाव के नतीजे और रुझान अब स्पष्ट हो रहे हैं, हालांकि इसके बावजूद बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
ताज़ा नतीज़ों के मुताबिक़ आम आदमी पार्टी 126 सीटों पर चुनाव जीत कर 250 सीटों वाली एमसीडी की आधी से ज़्यादा सीटें जीत चुकी हैं. इसके अलावा 'आप' अभी भी आठ सीटों पर आगे है.

दूसरी तरफ़ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में 97 सीटें गई हैं जबकि वो छह सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

जिन सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं, उनमें सात सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं तो तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार विजयी रहे हैं. 17 सीटों पर गिनती का काम अभी भी जारी है.
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "दिल्ली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठ देख लिए हैं और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट किया है."

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, "बीजेपी ने अच्छा मुक़ाबला दिया है और आम आदमी पार्टी के झूठ और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर दिया है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को 20 सीटें मिलेंगी और आप 230 सीटों पर चुनाव जीतेगी. ये कांटे का मुक़ाबला था. चुनाव के नतीजे कुछ भी हो सकते हैं. अंतिम नतीजे आना अभी भी बाक़ी है और बीजेपी को बहुमत की उम्मीद है."
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है. लोगों ने उसे वोट दिया है जो विकास के लिए काम करते हैं.

उन्होंने कहा, "दिल्ली ने उस कीचड़ को साफ़ कर दिया है जो बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर फेंकने की कोशिश की थी. हम दिल्ली को दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में बदल देंगे." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news