ताजा खबर

राजस्थान: दूषित पानी पीने से दो की मौत, 146 लोग बीमार पड़े
07-Dec-2022 4:43 PM
राजस्थान: दूषित पानी पीने से दो की मौत, 146 लोग बीमार पड़े

-मोहर सिंह मीणा

राजस्थान, 7 दिसंबर । राजस्थान में करौली ज़िले के हिंडौन में दूषित पानी पीने से एक बारह साल के एक बच्चे और 70 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई हैं. सेहत बिगड़ने के कारण मरीजों को हिंडौन अस्पताल में भर्ती किया गया है.

18 मरीजों को ज़िला अस्पताल करौली और जयपुर रेफर किया गया है. जबकि पांच मरीज आईसीयू में भर्ती हैं.

करौली के ज़िला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया, "146 मरीजों में से अभी 65 का इलाज जारी है. 63 डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. पांच आईसीयू में भर्ती हैं. 18 मरीजों को करौली और जयपुर रेफर किया गया है."

कलेक्टर ने कहा, "पानी के सैंपल ले कर जांच के लिए भेजे गए हैं. प्रभावित कॉलोनी और आसपास के इलाक़े में पानी की सप्लाई रोक दी गई है. टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है. लोगों से स्टोर की गई पानी को उपयोग नहीं करने के लिए कहा है." कलेक्टर बीबीसी से बात करते वक़्त हिंडौन अस्पताल में ही मौजद थे.

उन्होंने बताया, "एक बच्चे को अस्पताल लाया गया तब तक मौत हो गई थी. दूसरे शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा था और रात को मौत हो गई है." इस मामले में जल संसाधन विभाग के मंत्री महेश जोशी ने रिपोर्ट तलब की है.

बुधवार सुबह ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी हिंडौन पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. हिंडौन अस्पताल के भर्ती मरीजों से मुलाकात करने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया भी अस्पताल पहुंचे हैं.

हिंडौन के शाहगंज, चौबे पड़ा, गाजी पड़ा, कसाई पड़ा समेत आसपास की कॉलोनी में लोग प्रभावित हुए हैं. स्थानीय एक प्रकार ने नाम नहीं छपने की शर्त पर बताया, "भर्ती मरीजों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news