सामान्य ज्ञान

एटीडी सेवा कब शुरू की गई?
07-Dec-2022 6:15 PM
एटीडी सेवा कब शुरू की गई?

मोबाइल की आज की दुनिया में भले ही एसटीडी यानी सब्सक्राइबर ट्रंक डायल का कोई मतलब नहीं रह गया है, लेकिन एक जमाना था जब लंबी दूरी के टेलिफोन करने के लिए यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं थी। दुनिया में एसटीडी सेवा 5 दिसंबर, 1955 में अस्तित्व में आई।

ब्रिटेन की महारानी ने ब्रिस्टल से एडिनबरा में सीधे फोन किया था।  पहली बार इतनी लंबी दूरी का फोन कॉल हो पाया था और वह भी इतना तेज। इसके साथ ही 5 दिसंबर 1955 को एसटीडी की शुरुआत हुई। इसके पहले ट्रंक कॉल यानी दूसरे शहर में फोन करने की सुविधा टेलिफोन एक्सचेंज के पास ही होती थी। एसटीडी के जरिए यह सुविधा ग्राहकों तक पहुंच गई। इसके लिए हर शहर के एक्सचेंज का एक कोड बनाया गया और ग्राहकों को फोन नंबर के पहले उस कोड को डायल करना होता था।

पहला एसटीडी फोन कॉल भले ही 1955 में हो गया लेकिन पूरा तंत्र बनाने में काफी वक्त लगा और 1979 में ही यह ब्रिटेन में पूरी तरह से लागू हो सका।  इसी सेवा का विस्तार कर 1963 में लंदन और पैरिस के बीच बातचीत हुई तो इंटरनेशनल डायरेक्ट डायलिंग अस्तित्व में आई।  इसके बाद इंटरनेशलन सब्सक्राइबर डायलिंग शुरू हुई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news