सामान्य ज्ञान
सिंधु नदी
14-Dec-2022 11:41 AM

सिंधु नदी भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे लंबी नदी है। यह तिब्बत के पठार से निकलती है और लद्दाख, बल्तिस्तान, गिलगित, जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत से होती हुई अरब सागर में जा समाती है। इसमें बीस नदियों का पानी आकर मिलता है जिनमें चेनाब, रावी, सतलज, झेलम, ब्यास प्रमुख हैं। सिंधी समाज का इस नदी से गहरा रिश्ता है क्योंकि मौजूदा पाकिस्तान के सिंध इलाके और इसमें रहने वालों का नाम इसी नदी पर पड़ा है।