कारोबार

रायपुर, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पेन रोग विशेषज्ञ डॉ अभिमन्यु साहू ने प्रदेश वशियों को नयी सौग़ात देते हुए टेली काउंसलिंग की सेवा शुरू की है ।
अब घर बैठे मरीज़ भारत के दर्द रोग विशेषज्ञों व मल द्वार रोग विशेषज्ञों से फ़ोन में परामर्श प्राप्त कर सकते है व घर में कोरियर के द्वारा दवाई मंगा सकते है ।
टेली काउंसलिंग सेवा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की पूर्व स्ड्डस्रड्डह्यद्ध4ड्ड व राजेश पब्लिसिटी की संचालिका श्रीमती इंदिरा जैन के कर कमलों से हुआ , इस अवसर पर अभनपुर के प्रशिद्ध व्यवशायी श्री विनय गाँधी, प्रशिद्ध प्रशिक्षक स्वप्निल श्रीवास्तव सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक व डॉ अभिमन्यु पेन रिलीफ सेंटर की टीम डॉ दामिनी साहू , डॉ आस्था शर्मा, स्वप्निल ठाकुर, इंद्रा आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो डॉ अभिमन्यु पेन रिलीफ सेंटर शहर का प्रशिद्ध व एकमात्र आयुर्वेदिक पेन रिलीफ सेंटर है । क्लिनिक के संचालक डॉ अभिमन्यु साहू ने बताया हमारे यहाँ सभी तरह के पेन का बिना किसी ऑपरेशन व दर्द निवारक दवाई के इलाज किया जाता है ।