कारोबार

रायपुर, 17 जनवरी। बस्तर आर्ट की देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी डिमांड बढ़ते जा रही है।दरअसल इन दिनों कुछ ऐसा नजारा संयुक्त राज्य अमेरिका में दिखाई दे रहा है जिसे देखकर छत्तीसगढ़ के लोगों को गर्व की अनुभूति होगी।
विभिन्न कार्यक्रमो में बस्तर आर्ट से जुड़ी ट्राफी और कलाकृतियों को खूब पसंद किया जा रहा है।जिसका सारा श्रेय जाता है अमेरिका की ईकॉमर्स प्लेटफार्म डीट्राईबल्स को जिन्होंने अमेरिका को मिनी बस्तर बना दिया है।
भारत के नक्?शे में छत्तीसगढ़ राज्?य कई वजहों से प्रसिद्ध है।गौरतलब है कि डीट्राईबल्स की संस्थापिका दीपाली सरावगी बस्तर की रहने वाली है और पिछले कई सालों से अमेरिका में है।उन्होंने बस्तर की कलाकृति को वैश्विक पहचान दी है।
आदिवासी कलाकारों के हाथों से तैयार शिल्प कला और हस्तकला के दूर-दूर तक चर्चे हैं।अमेरिका के कार्यक्रमो में ढोकरा आर्ट (बेल मेटल आर्ट) की ट्राफियां खूब पसंद की जा रही है।
प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ
गौरतलब है कि खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस ढोकरा आर्ट बेल मेटल आर्ट की जमकर तारीफ की थी और इसे तोहफे के तौर पर एक अतिथि को दिया था, बस्तर के आदिवासी शिल्पकारों के द्वारा तैयार की जाने वाली बेल मेटल आर्ट की अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी काफी डिमांड बढऩे लगी है.
सँयुक्त राज्य अमेरिका में अवार्ड सेरेमनी में सीनियर कांग्रेसमेंन डेनी के डेविस,कांग्रेसमेंन जोनाथन जैक्शन,ओसवेगों मेयर ट्रोय पार्लियर और भारतीय लीडर ने अदभुत कलाकृति की खूब तारीफ की है।निश्चित ही छत्तीसगढ़ की शिल्पकला को वैश्विक पहचान मिल रही है।