कारोबार

परंपरागत बाजारों को स्मार्ट बनाने की परिकल्पना पर चेंबर में बैठक
17-Jan-2023 2:24 PM
परंपरागत बाजारों को स्मार्ट बनाने की परिकल्पना पर चेंबर में बैठक

रायपुर, 17 जनवरी।  चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने बताया कि चेंबर कि मांग पर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा प्रदेश स्तर में परमपरागत बाजारों को स्मार्ट बाजार बनाने की घोषणा की गई है, जिसे लेकर चेंबर, व्यापारिक संगठन और प्रदेश के व्यापारियों में उत्साह है।
श्री पारवानी ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश के बाजारों को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने हेतु एक रूपरेखा तैयार करना अत्यंत आवश्यक है जिसे लेकर आज चेंबर में में विभिन्न व्यापारिक संगठनो एवं चेंबर पदाधिकारियों की बैठक रखी गई।

बैठक में उपस्थित व्यापारियों को एक प्रारूप प्रदान किया गया जिसमे सम्बंधित जिले के बाजार का नाम स्थान का उल्लेख तथा बाजार में की जा सकने वाली सुविधाएं जिसे विकसित किया जाना आवश्यक हो, उन सब पहलुओं का विवरण दिया गया जिनमे सुधार कर स्मार्ट बाजार की परिकल्पना को पूरा किया जा सके।

बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया के पूरे प्रदेश स्तर के व्यापारिक संगठनों, जिला इकाईयों से संपर्क कर उनको उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परमपरागत बाजारों को उन्नत बनाने के लिए आवश्यक सुविधाओं जिसमे यातातात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा एवं सीसीटीवी व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था।

बाजारों की आवश्यकतानुसार  सफाई एवं अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था, खम्बों से लगे हुए अव्यवस्थित तारों को व्यवस्थित/भूमिगत करने के साथ बाजार में महिलाओं और पुरुषों हेतु पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था  से सम्बंधित आवेदन के रूप में एक प्रपत्र तैयार कर सम्बंधित जिला कलेक्टर एवं चेंबर मुख्यालय को प्रेषित की जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news