कारोबार

एनएमडीसी को लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड
20-Jan-2023 2:15 PM
एनएमडीसी को लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी।
ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से दिया जाने वाला लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड-2023 भारत सरकार की सबसे बड़ी नवरत्न खनन कंपनी एनएमडीसी को मिला है। एनएमडीसी के उत्पादन निदेशक डी.के.मोहंती को गोवा के पणजी में आयोजित एक भव्य समारोह में लीडिंग डायरेक्टर का पुरस्कार प्रदान किया गया। श्री मोहंती को यह पुरस्कार गोवा के पुलिस महानिदेशक जसबीर सिंह ने प्रदान किया।
ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा देश के उन निदेशक को लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपनी दक्षता, कार्यकुशलता और भविष्यगत रणनीति से कंपनी के उत्पादन को उच्च स्तर पर पहुंचाया हो।

लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड-2023 मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए डी.के.मोहंती ने कहा कि एनएमडीसी को यह अवार्ड एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देव की प्रेरणा, मार्गदर्शन, निदेशकों के कुशल नेतृत्व तथा मेहनतकश कर्मचारी-अधिकारियों की कार्यकुशलता से ही मिल पाया है।

उन्होंने कहा कि आगे भी एनएमडीसी पर्याहितैषी खनिक के रूप में पर्यावरण की रक्षा करते हुए अपने खनन के कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ उच्च स्तर पर बनाए रखेगी। एनएमडीसी को यह पुरस्कार मिलने पर एनएमडीसी किरंदुल के महाप्रबंधक विनय कुमार समेत अन्य अधिकारियों के हर्ष व्यक्त किया है।

अवार्ड समारोह में एमएमडीसी किरंदुल के उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के.माधव, बीआईओएम किरंदुल के अन्य अधिकारी और ग्रीनटेक फाउंडेशन के अध्यक्ष के.शरण समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news