खेल

कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी निलंबित
22-Jan-2023 12:47 PM
कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी निलंबित

खिलाड़ियों के साथ चर्चा कर उनका धरना ख़त्म करने और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जांच पूरी होने तक संघ के काम से अलग रहने के लिए बोलने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर तुरंत प्रभाव से को निलंबित कर दिया है.

अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक ख़बर के अनुसार गोंडा में सार्वजनिक तौर पर विनोद तोमर बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के बचाव में उतरे थे.

खेल मंत्री ने गोंडा में हो रहे सीनियर नेशनल ओपन रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता को भी रद्द कर दिया है. बृजभूषण शरण सिंह के बतौर 'गेस्ट' शामिल होने की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने ये फ़ैसला लिया है.

बृजभूषण सिंह गोंदा के नंदिनी नगर स्टेडियम में हो रहे इस टूर्नामेंन्ट में शिरकत करने पहुंचे थे, हालांकि इस दौरान वो किसी तरह का बयान देने से बचने नज़र आए.

खेल मंत्री के आश्वासन पर तीन दिन बाद दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रहा धरना प्रदर्शन ख़त्म करने के बाद कुश्ती संघ के ख़िलाड़ियों ने इन तस्वीरों पर नाराज़गी जताई. खेल मंत्री ने कहा था कि जब तक जांच कमिटी अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप देती तब तक बृजभूषण सिंह संघ के रोज़मर्रा के कामकाज से दूरी बनाए रखेंगे.

अनुराग ठाकुर ने अख़बार से कहा कि विनोद तोमर ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण सिंह पर महिला कुश्ती पहलवानों के लगाए आरोपों का खंडन किया था और उन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्पॉन्सरशिप के ज़रिए मिले पैसों में धोखाधड़ी के आरोप में भी तोमर को निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि वो खिलाड़ियों के साथ हैं और तोमर की भूमिका की भी जांच की जाएगी.

दिल्ली में धरना देने के दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि बृजभूषण सिंह खिलाड़ियों के निजी जीवन में दखलअंदाज़ी करते हैं.

बृजभूषण सिंह ने इन आरोपों से इनकार किया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news