मनोरंजन

‘ऐ वतन मेरे वतन’ में एक ‘निडर व साहसपूर्ण’ किरदार निभाने पर गर्व है: सारा अली खान
23-Jan-2023 4:09 PM
‘ऐ वतन मेरे वतन’ में एक ‘निडर व साहसपूर्ण’ किरदार निभाने पर गर्व है: सारा अली खान

मुंबई, 23 जनवरी अभिनेत्री सारा अली खान ने सोमवार को कहा कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में एक ‘‘निडर व साहसपूर्ण’ किरदार निभाने पर गर्व है।

यह फिल्म ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।

फिल्म में सारा एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है और पटकथा अय्यर तथा दरब फारूकी ने लिखी है।

करण जौहर के ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनी यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक ‘थ्रिलर-ड्रामा’ है। यह मुंबई की कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की की कहानी है, जो बाद में एक स्वतंत्रता सेनानी बनती है।

सारा ने फिल्म की पहली झलक जारी होने के बाद एक बयान में कहा, ‘‘ मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि ‘प्राइम वीडियो’ और ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ ने मुझे एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनाया, जिसे मुझे लगता है बयां किया जाना काफी जरूरी है। एक अभिनेत्री के तौर पर और उससे भी अधिक एक भारतीय होने के नाते, मैं ऐसा किरदार निभाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं जो शौर्य, शक्ति और साहस को प्रतिबिंबित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कन्नन सर के साथ काम करना बेहद गर्व की बात है, जो इस कहानी से भावनात्मक रूप से काफी जुड़े हैं। इसके साथ ही, यह किरदार निभाना भी बेहद चुनौतीपूर्ण है क्योंकि मैंने पहले ऐसा कभी कोई किरदार नहीं निभाया। मैं इस किरदार के लिए की गई मेहनत को हमेशा याद रखूंगी।’’

फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

इंडिया ओरिजिनल्स प्राइम वीडियो की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा कि देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, ऐसे में ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के जरिए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम योद्धाओं को श्रद्धांजलि देना उनके लिए सम्मान की बात है।

फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को दुनियाभर में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा। निर्माताओं ने अभी इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है। (भाषा)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news