खेल

हरमनप्रीत का खराब फॉर्म चिंता का विषय, टीम को मानसिक अनुकूलन कोच देंगे : टिर्की
23-Jan-2023 7:00 PM
हरमनप्रीत का खराब फॉर्म चिंता का विषय, टीम को मानसिक अनुकूलन कोच देंगे : टिर्की

भुवनेश्वर, 23 जनवरी। भारतीय टीम के एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप से जल्दी बाहर होने से हताश हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने सोमवार को कहा कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह का अनायास खराब फॉर्म चिंता का विषय है लेकिन पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं होना ही भारत की हार का एकमात्र कारण नहीं है ।

भारत को क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड ने पेनल्टी शूटआउट में हराया । निर्धारित समय तक स्कोर 3 . 3 से बराबर था ।

टिर्की ने कहा कि कप्तान या कोच बदलने की बात जल्दबाजी होगी क्योंकि विश्व कप अभी चल रहा है और भारत को नौवें से 16वें स्थान का क्लासीफिकेशन मैच खेलना है ।

टिर्की ने कहा ,‘‘ हरमनप्रीत एफआईएच प्रो लीग में अच्छा खेल रहा था और आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहा था । हमें उससे काफी अपेक्षायें थी लेकिन विश्व कप में अचानक उसका फॉर्म खराब होना चिंता का सबब है।’’

टीम से लंबी मुलाकात करने वाले टिर्की ने कहा ,‘‘ टीम में कई उदीयमान ड्रैग फ्लिकर हैं। आधुनिक हॉकी में ड्रैग फ्लिकरों की भूमिका अहम है और हम इसके अनुसार रणनीति बनायेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ डेढ साल पहले ही हमने ओलंपिक कांस्य जीता और विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंच पाना निराशाजनक है।’’

चार मैचों में भारत को 26 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उनमें से पांच पर ही गोल हो सके और हरमनप्रीत ने दो गोल ही किये।

टिर्की ने कहा ,‘‘ हमारे पास न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतने का मौका था और हम 3 . 1 से आगे थे लेकिन जीत नहीं सके । हमने शूटआउट में भी मौके गंवाये । कहीं न कहीं जीता हुआ मैच हमने उनको दे दिया।’’

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने रविवार को कहा था कि टीम को मानसिक अनुकूलन कोच की जरूरत है । टिर्की ने कहा कि उन्हें यह कोच दिया जायेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम को जो भी चाहिये, हम देंगे। जिस कोच की भी जरूरत होगी, हम देंगे।’’

भारतीय टीम 26 जनवरी को जापान से पहला क्लासीफिकेशन मैच खेलेगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news