कारोबार

द ग्रेट इंडिया स्कूल में नेता जी की प्रतिमा का अनावरण
24-Jan-2023 4:34 PM
द ग्रेट इंडिया स्कूल में नेता जी की प्रतिमा का अनावरण

‘उनके इस विचार को कि जीवन में चरित्र सबसे ऊंचा हो, हमें हमेशा याद रखना चाहिए’ -राज्यपाल

रायपुर, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी के कर कमलों के द्वारा आज द ग्रेट इंडिया स्कूल में नेता जी  सुभाष चंद्र बोस की आदमक़द प्रतिमा का अनावरण किया गया । महामहिम ने  मृदु उद्बोधन से उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि  नेता जी के इस विचार को कि जीवन में चरित्र सबसे ऊंचा होना चाहिए हमे हमेशा याद रखना चाहिए।

द ग्रेट इंडिया स्कूल में शहीदों की डेढ़ सौ चित्रों कि शहीद गैलरी को देखकर उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के लिए सबसे प्रथम राष्ट्र है और राष्ट्रीयता की शिक्षा विद्यालय के द्वारा सभी छात्रों को दी जा रही है।

वही स्काउट गाइड के छात्रों को देखकर उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद किया कि किस प्रकार से वे भी एनएसएस में भाग लेकर स्वयं सफाई के कार्य अपने हाथों से किया करती थी, और कहा कि कोई भी कार्य छोटा बड़ा नहीं होता है।

 उन्होने कहा कि स्काउट गाइड, एनसीसी जैसी संस्थाओं मे काम करना अपने आप मे अनुभव होता है और बच्चों को समाज के करीब लाता है।  छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि जीवन में क्या बनना है और क्या करना है जब तक नहीं सोचेंगे तब तक लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। डिग्रियां के साथ अच्छा व्यवहार एवं संस्कार भी आपके मन में होना चाहिए। उनके उद्बोधन ने सभी के हृदय में स्थान बना लिया।

इस आयोजन के उपलक्ष्य में संस्था के संस्थापक आचार्य सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी ने द ग्रेट इंडिया एवं होली हार्ट्स स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के अंशदान से एकत्रित रुपये 3,51,000/- (तीन लाख इंकावन हज़ार) का चेक आर्मी वेल्फेयर के नाम से महामहिम के हाथों सौंपा, संस्थापक महोदाय ने कहा कि नेता जी ने हमें राष्ट्र धर्म सिखाया और यही हम अपने बच्चों को सिखाने के लिए प्रयासरत हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news