कारोबार
काके दी हट्टी में दिल्ली के छोले भटूरे और अमृतसरी आलू पराठों का मजा
24-Jan-2023 4:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 जनवरी। ग्राहकों को एक बेहतर स्वाद देने के उद्देश्य से तेलीबांधा रिंग रोड नंबर 1 में स्थित सुप्रसिद्ध काके दी हट्टी में सुबह ब्रेक फास्ट का शुभारम्भ किया गया है जहाँ दिल्ली चाँदनी चौक, फतेहपुरी के फेमस छोले भटूरे, अमृतसरी आलू पराठे के साथ साउथ इंडियन के सभी वैरायटी उपलब्ध कराए गए है जिनका स्वाद देखते ही बनता है।
काके दी हट्टी के संचालक श्री गिरीश प्रधनानी ने बताया कि सुबह के ब्रेक फ़ास्ट में छोले भटूरे,छोले ब्रेड,पराठे,साउथ इंडियन वैरायटी में साभर बड़ा, इटली,डोसा,बडा साइज डोसा सहित चाय एवं कॉपी की व्यवस्था की गयी है। ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। ब्रेकफास्ट का समय प्रात: 8 से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे