ताजा खबर
आधी रात जयस्तंभ चौक पर बस ने खंभे तोड़े, आटो को ठोका
25-Jan-2023 8:36 AM

दर्जन भर से अधिक सवार घायल
रायपुर, 25 जनवरी। राजधानी के ह्रदय स्थल जयस्तंभ पर आधी रात को बड़ा सड़क हादसा हुआ।बारातियों से भरी बस ने ऑटो को टक्कर मारी। इस टक्कर के बाद तेज रफ्तार बस सेआईटीएमएस के कैमरे लगे खंबे समेत हाई मास्ट लाइट के खंबे को भी तोड़ती हुई डिवाइडर पर जा चढ़ी। बस में बैठे सवारियों समेत ऑटो में सवार करीब 10 से 15 लोगो को आई चोटें आईं।हादसे कितना घातक रहा कि बस ड्राइवर हेमराज साहु बस में फंसा रहा। पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सभी घायलों को मेकाहारा में भर्ती किया गया ।गोलबाजार थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।