कारोबार

बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी 2022 का आयोजन
25-Jan-2023 1:00 PM
बीसीसीआई द्वारा रणजी  ट्रॉफी 2022 का आयोजन

रायपुर, 25 जनवरी। दिसम्बर 2022 से प्रारम्भ हुआ। जिसमें छत्तीसग-सजय़ विरूद्ध गोवा के मैच की मेजबानी छत्तीसग-सजय़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौपी गयी है। छत्तीसगढ़ ़ की सीनियर रणजी टीम का मैच दिनांक 24 जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 तकशहीद वीर नारायण सिंह अन्तर्राश्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में छत्तीसग-सजय़ के विरूद्ध गोवा की टीम के मध्य खेला गया। छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक। छत्तीसग-सजय़ की टीम ने पहली पारी में 273 रन 4 विकेट 88.0 ओवर में बनाए। छत्तीसग-सजय़ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-शशांक चन्द्राकर 101 रन, 191 बॉल, 11 चौका, 1 छक्का, अनुज तिवारी 86 रन, 131 बॉल, 11चौका, 0 छक्का, आषुतोश सिंग 55 रन, 140 बॉल, 4 चौका, 0 छक्का, हरप्रीत सिंग भाटिया (नॉट आउट खेल रहे) 22 रन, 46 बॉल, 4 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।

गोवा टीम की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए-ंउचयविजेश प्रभुदेसाई 17.0 ओवर, 2 मैडन, 52 रन, 2 विकेट, लक्ष्य ए गर्ग 16.0 ओवर, 2 मैडन, 52 रन, 1 विकेट, दर्षन मिसाल 22.0 ओवर, 2 मैडन, 52 रन,1 विकेट, लिए। मैच विवरण -ंउचय छत्तीसगढ़ पहली पारी 273 रन 4 विकेट 88.0 ओवर। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news