कारोबार

मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों की भर्ती के लिए अल्वी ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
25-Jan-2023 1:10 PM
मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों की भर्ती के लिए अल्वी ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी।
  कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजुम अल्वी ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ नर्सों समेत अन्य रिक्त पदों की भर्ती को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहंदेव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने मांग करते कहा कि वर्ष 2015 में प्रारंभ हुए मेडिकल कॉलेज में आज पर्यन्त अलग-अलग पदों की पूरी तरह से भर्ती नहीं हुई है। 

स्टॉफ नर्स एवं  चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की कमी होने से मेडिकल कॉलेज में उपचार कराना मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। मेडिकल कर्मियों की कमी के कारण अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं प्रभावित होती रहती है। वर्तमान में शासकीय मेडिकल कॉलेज संबद्ध चिकित्सालय राजनंादगांव में 700 बिस्तर होते हुए भी स्टॉफ नर्सों के कुल 130 स्वीकृत पदों के विरूद्ध मात्र 77 नर्स ही कार्यरत हैं। प्रतिदिन अस्पताल में 500 से 600 मरीज उपचारार्थ पहुंचते हैं। इतने कम स्टॉफ नर्स होने के कारण उन पर मरीजों के बेहतर उपचार का हमेशा दबाव रहता है। इसके चलते स्टॉफ नर्स मानसिक और शारीरिक समस्याओं से भी घिरी हुई है। उन्होंने स्टॉफ नर्स की नियमित भर्ती होने तक 20 से 25 संविदा में स्टॉफ नर्सों की नियुक्ति की मांग की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news