मनोरंजन

क़रीब चार साल बाद शाहरुख़ ख़ान की कोई फ़िल्म आई है. बुधवार को शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान फ़िल्म रिलीज़ हुई और पहले दिन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी कमाई की है.
फ़िल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के मुताबिक़ पठान ने पहले दिन सभी भाषाओं में कुल 53 करोड़ की कमाई की है. ये कमाई इस लिए भी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि यह कलेक्शन वीकेंड या किसी छुट्टी के दिन का नहीं है.
आम तौर पर फ़िल्में शुक्रवार को रिलीज़ की जाती है ताकि वीकेंड पर छुट्टी के कारण लोग फ़िल्म देखने थिएटर आएं और वीकेंड पर बेहतर कमाई करने का मौका मिले. लेकिन पठान को सप्ताह के बीच में यानी बुधवार को रिलीज़ किया गया.
कोमल नहाटा ने ट्विटर पर लिखा, “पठान ने पहले दिन (सभी भाषाओं में) 53 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. वहीं, 'वॉर' फ़िल्म (सभी भाषाएं) की पहले दिन की कमाई 53.35 करोड़ थी. हालांकि ये छुट्टी का दिन था. आमिर ख़ान की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ने पहले दिन (सभी भाषाएं) 52.25 करोड़ की कमाई की थी, ये भी वीकेंड का दिन था.”
“माना जा रहा है कि पठान का पहले दिन का ओवरसीज़ कलेक्शन 40 लाख डॉलर से अधिक होने रहा है. जो बेहद बड़ा बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन है. सटीक आंकड़ों का इंतज़ार है.”
हालाकिं इंदौर, ग्वालियर, बेंगलूरु सहित कई जगहों पर हिंदू संगठनों ने सिनेमाघरों पर जा कर फ़िल्म का विरोध किया. इंदौर में हालात इतने बिगड़े की कुछ थिएटर में मॉर्निंग शो कैंसिल करने पड़े. (bbc.com/hindi)