ताजा खबर

पीएम मोदी की बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा 11 बजे से
27-Jan-2023 9:53 AM
पीएम मोदी की बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा 11 बजे से

रमनसिंह भी शामिल होंगे 

रायपुर, 27 जनवरी। पीएम नरेंद्र मोदी अभी 11 बजे से देश भर के बच्चों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे।इसके लिए उनसे देशभर के 20 लाख बच्चों ने सवाल पूछे हैं। इनमें 16 लाख सवाल ग्रामीण इलाकों से आए हैं।इनमें छत्तीसगढ़ के 11 हजार विद्यार्थी और शिक्षक शामिल हैं। इस कार्यक्रम में देशभर के 200 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं।इनमें से देशभर में 120 और कला उत्सव के विजेता 80 छात्रों को शामिल किया गया है। पूर्व सीएम डा रमन सिंह केपीएस डूंडा स्कूल में बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। परीक्षा पर चर्चा छठे संस्करण के लिए भाजपा ने समिति गठित की है। इसमें बिलासपुर के बृजेश शुक्ला को संयोजक कांतिलाल, जैन को उपकार चंद्राकर को सह संयोजक बनाया गया।

धमतरी जिले के कुरूद ब्लाक की शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के मरोदा में पदस्थ टीचर ज्योति मगर को प्रधानमंत्री से बातचीत करने के लिए चयनित किया गया है. वहीं जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा रश्मि प्रजापति को शामिल किया गया है. बस्तर के लाल रूपेश कश्यप भी प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news