ताजा खबर

करगीरोड में 2 तथा बिल्हा में एक-एक ट्रेन का स्टापेज शुरू
27-Jan-2023 9:58 AM
करगीरोड में 2 तथा बिल्हा में एक-एक ट्रेन का स्टापेज शुरू

रेलमंत्री से पत्र मिलने पर सांसद साव ने दी जानकारी

बिलासपुर, 27 जनवरी। लंबी प्रतीक्षा के बाद करगीरोड, बेलगहना तथा बिल्हा स्टेशनों में कुछ ट्रेनों के ठहराव देने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यह जानकारी सांसद अरुण साव को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर दी है।

साव ने 12 अगस्त 2021 से 26 नवंबर 2022 के बीच कई बार रेल मंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाया कि करगीरोड कोटा, बेलगहना और बिल्हा जैसे स्टेशनों पर पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए रेल मंत्री ने करगीरोड स्टेशन में इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस तथा बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को ठहराव देने की स्वीकृति दे दी है। नर्मदा एक्सप्रेस बेलगहना में भी रुकेगी। टाटानगर-इतवारी पैसेंजर का बिल्हा स्टेशन में ठहराव दिया गया है। साव ने कहा कि उक्त सुविधा बहाल होने से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के समय से अनेक छोटे स्टेशनों में एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को स्टापेज नहीं दिया जा रहा था। ट्रेनों के दुबारा शुरू होने पर भी ये शुरू नहीं की गई थीं। बिल्हा व करगीरोड से ट्रेनों में स्टापेज शुरू करने की मांग पर लगातार आंदोलन भी होते रहे हैं। हालांकि पूर्व में रुकने वाली सभी गाड़ियां अब भी छोटे स्टेशनों में शुरू नहीं की गई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news