ताजा खबर

केरल में हुई पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग
27-Jan-2023 1:11 PM
केरल में हुई पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग

-इमरान क़ुरैशी

नई दिल्ली, 27 जनवरी । केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के शांगुमुखम बीच पर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की. पार्टी कुछ दिनों में राज्य के बाकी हिस्सों में भी इसी तरह की 'स्क्रीनिंग आयोजित करने की योजना बना रही है.'

बड़ी संख्या में लोग, जो आम तौर पर बीच घूमने आते हैं उन्होंने डॉक्युमेंट्री देखी, जबकि पुलिसकर्मियों की टुकड़ी को निगरानी के लिए तैनात रखा गया था.

केरल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जीएस बाबू ने बीबीसी हिंदी को बताया, "बीच पर बड़ी संख्या में पर्यटक भी थे. वहां कुछ संघ परिवार के सदस्य भी थे, लेकिन भीड़ को देखकर उन्होंने कुछ नहीं किया."

पोथनकोड और नेदुमंगड में युवा मोर्चा के कुछ सदस्यों की ओर से स्क्रीनिंग को बाधित करने की कोशिश की गई, जिन्हें पुलिस ने मौके से हटाया. इसे छोड़कर शहर से किसी भी तरह अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली.

मंगलवार को वाम दलों और कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठनों ने डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. एक वक़्त ऐसा था जब तनाव बढ़ता नज़र आया क्योंकि हालात ऐसे बन रहे थे कि दोनों पार्टियों के छात्र युवा मोर्चा के प्रदर्शनकारियों से भिड़ने वाले थे.

इसके बाद पुलिस ने शासन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थोड़ा बलप्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों को हटाया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news