ताजा खबर

नई दिल्ली, 27 जनवरी । गणतंत्र दिवस की छुट्टी के बाद खुले शेयर बाज़ारों में शुक्रवार का दिन भी भारी गिरावट के नाम रहा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों के सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को 1000 अंकों से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी फिसलकर 17600 से भी नीचे चला गया.
बजट 2022-23 से पहले निवेशकों में तनाव का माहौल है और उसका असर शेयर बाज़ारों में भारी बिकवाली के रूप में दिखा.
अदानी पोर्ट्स, अदानी इंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बीपीसीएल के शयरों में निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई.
बुधवार को हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदानी समूह के शेयरों में गिरावट के बाद शुक्रवार को भी समूह की कंपनियों में लोअर सर्किट लगने का सिलसिला देखा गया.
अदानी पोर्ट के शेयर की क़ीमतें दो साल के निचले स्तर पर हैं. अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन और अदानी टोटल गैस की शेयर कीमतों में भी शुक्रवार को लोअर सर्किट लगा है.
बाज़ार के जानकारों का कहना है कि बजट, अदानी समूह के शेयरों में भारी बिकवाली, साल 2023 के लिए भारत के विकास के अनुमानों में कटौती और विदेशी निवेशकों के द्वारा पैसा निकालने के कारण गिरावट देखी जा रही है. (bbc.com/hindi)