कारोबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 74वां गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा व पारंपरिक रूप से मनाया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मुख्य कार्यक्रम एन.ई.इंस्टीट्यूट मैदान पर आयोजित किया गया, जहां महाप्रबंधक आलोक कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
महाप्रबंधक ने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एनसीसी एवं स्काउट एण्ड गाईड के ट्रुपों द्वारा आकर्षक मार्च- पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि आलोक कुमार ने कहा कि 169 वर्षो से भी अधिक समय से भारतीय रेलवे ने निरंतर देश की एकता, अखंडता तथा जन सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। देश की गति, प्रगति, उन्नति तथा समृद्धि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एक महत्वपूर्ण सहभागी रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सर्वाधिक माल लदान करने वाले जोनों में से एक है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 170 मिलियन टन से अधिक की लोडिंग कर ली गई है । यह सब आप सभी रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से ही संभव हो सका है। मध्य भारत की पहली और देश की 6वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ बिलासपुर - नागपुर के बीच 11 दिसंबर 2022 को शुरू हो चुका है। उन्होंने एसईसीआर में विगत वर्ष हासिल हुई उपलब्धियों पर अपने उद्बोधन में जानकारी दी। इस समारोह में बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था । इस अवसर पर आरपीएफ के जवानों द्वारा बाइक शो द्वारा हैरतअंगेज करतब के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं अन्य देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल के 8 बल सदस्यों अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 3 स्कूली बच्चों को भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेलों में उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया ।
गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, बिलासपुर में मरीजों के परिजनों के विश्राम एवं ठहरने केलिए डोरमेट्री की शुरुआत की गई। सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्यालय एव मण्डल के अधिकारी तथा बढ़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे ।