कारोबार

मैट्स विवि में सरस्वती पूजा
27-Jan-2023 3:45 PM
मैट्स विवि में सरस्वती पूजा

रायपुर, 27 जनवरी। मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस के अंतर्गत संचालित केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस शुभ दिन के अवसर पर पूजा कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह पर हुए विविध कार्यक्रमों में विजेता व उपविजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

मैट्स स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना चंद्राकर ने बताया कि केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा करने की परंपरा रही है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों सहित पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत मुंडेजा, मैट्स स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस के सहायक प्राध्यापक श्री संजय शाहजीत, श्री लाकेश कुमार साहू, सहायक गं्रथपाल गिरधारी लाल पाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो.(डॉ.) के. पी. यादव, उपकुलपति डा. दीपिका ढ़ांढ़, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन को सराहनीय प्रयास बताया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news