कारोबार

गणतंत्र दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसआर से जरूरतमंद लाभांवित
27-Jan-2023 3:46 PM
गणतंत्र दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसआर से जरूरतमंद लाभांवित

रायपुर, 27 जनवरी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिनांक 26.01.2023  को गणतंत्र  दिवस के शुभ अवसर पर  समारोह का आयोजन किया जाएगा।  इस   अवसर  पर बैंक ऑफ बड़ौदा समाज के प्रति हमने उत्तरदायित्व दायित्व को निभाते हुए सीएसआर गतिविधियों का आयोजन करता है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर श्री अन्मय कुमार मिश्रा,  नेटवर्क उप महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़,भोपाल अंचल एवं श्री अमित बैनर्जी,क्षेत्रीय प्रमुख रायपुर क्षेत्र के निर्देशन में,   कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत सीएसआर गतिविधियों का उद्घाटन किया.  इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत, कार्यपालकों द्वारा एम्स हॉसपिटल,रायपुर  में पूर्व की भांति पुन: व्हील चेयर दान किए गए।

इस अवसर में विशेष रूप से एम्स रायपुर के निदेशक प्रो.(डॉ) नितिन म. नगरकर  एवं उप निदेशक डॉ अंशुमान न गुप्ता एवं अन्य स्टाफगण उपस्थित थे. क्षेत्र की शाखाओं में भी वृहद स्तर पर विभिन्न सीएसआर गतिविधियों का आयोजन किया गया।
ये कार्यक्रम श्री अभिषेक भारती, उपक्षेत्रीय प्रबंधक,  क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के संयोजन में हुआ एवं श्री राहुल यादव, शाखा प्रमुख, चोबे कॉलोनी, श्री  आशीष जैन, शाखा प्रमुख, न्यू राजेन्द्र नगर, श्री हेमंत ठाकुर, शाखा प्रमुख, जी. ई. रोड टाटीबंध, क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबन्धक, श्री बलजीत सिंह इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट