ताजा खबर

पीएम की अदिति को सलाह पढ़ाई में टाइम मैनेजमेंट मां से सीखें
27-Jan-2023 4:46 PM
पीएम की अदिति को सलाह पढ़ाई में टाइम मैनेजमेंट मां से सीखें

  मोदी ने छात्रों से की परीक्षा पे चर्चा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों से परीक्षा पे चर्चा की। दिल्ली और आसपास के बच्चे तालकटोरा स्टेडियम में सीधे रूबरू थे तो 200 से अधिक बच्चे देश भर से आनलाइन लाइव थे। इनमें छत्तीसगढ़  के हर जिले की एक स्कूल के बच्चे जुड़े थे। इनके साथ क्षेत्र के सांसद, विधायक और भाजपा पदाधिकारियों ने भी मोदी की क्लास में शामिल हुए।

 इस कार्यम में केपीएस रायपुर की छात्रा अदिति दीवान ने पीएम मोदी से टाइम मैनेजमैंट को लेकर सवाल किया। इस पर पीएम ने कहा हर मां का एक बेहतर टाइम मैनेजमेंट होता है। इनकी गतिविधियों से आप भी टाइम मैनेजमैंट को समझ सकते हैं।  अदिति ने मोदी से कहा कि मैं इस बात को लेकर चिंतित रहती हूं कि मुझे बहुत कुछ करना है, मैं अपने सारे कार्य सही समय पर कैसे करूं। छात्रा के इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट के लिए जागरुक रहना चाहिए। काम का ढेर हो जाता है, क्योंकि समय पर काम नहीं करते, काम करने की कभी थकान नहीं होती। काम करने से संतोष होता है। काम न करने से थकान लगती है। काम करना शुरु करें। कभी कागज पेन लेकर एक सप्ताह तक लिखें कि आप अपना समय कहां बिताते हैं। मैं पक्का मानता हूं कि आपके ध्यान में आएगा कि आपके जो पसंद की चीज है उसमें ज्यादा समय लगाते हैं। उसी में खोए रहते हैं। फिर 3 विषय हैं जो कम पसंद है। जो सबसे कम पसंद है उसे पहली 30 मिनट पढ़ें। उसके बाद 30 मिनट कम पसंद वाला पढ़ें। ऐसा करने से आपको धीरे-धीरे उन विषयों पर रुचि बढ़ेगी। आप नॉर्मल ही पढ़ते हैं और अच्छे विषय में पड़े रहते हैं। समय भी भाग जाता है।

बस्तर के छात्र रूपेश कश्यप ने पूछा  कि परीक्षा में नकल से कैसे बचें? इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिंदगी में शॉर्टकट कभी न अपनाएं। नकल करने वाले जिंदगी में फंसे रहेंगे? जो विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हैं, उनकी मेहनत जिंदगी में रंग जरूर लाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news