ताजा खबर

ओम माथुर को लेकर नई खबर, आठ राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त हो सकतें हैं
27-Jan-2023 6:28 PM
ओम माथुर को लेकर नई खबर, आठ राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त हो सकतें हैं

रायपुर, 27 जनवरी। महाराष्ट्र के नए राज्यपाल के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी ओम माथुर और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के नाम की चर्चा। बता दें कि वर्तमान राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने हाल में ही पीएम मोदी को पत्र लिखकर व्यक्तिगत कारणों से पद पर कंटीन्यू करने में असमर्थता जताई है। उसके बाद से ही महाराष्ट्र में नयी नियुक्ति की चर्चा शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में ही ये नाम सामने आए हैं। कई दशकों से भाजपा की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले ओम माथुर भी कुछ स्वास्थ्यगत कारणों से हाल में उभरे हैं। तो बीते चुनाव में इंदौर से टिकट न मिलने से सुमित्रा ताई भी कुछ नाराज हैं। सो इनमें से किसी एक को एडजस्ट किया जा सकता है।ताई के प्रोटोकॉल की समस्या न हुई तो नियुक्ति संभव है। क्योंकि वह लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी हैं। ओम माथुर की नियुक्ति होती है तो छत्तीसगढ़ को फिर नया प्रभारी मिल सकता है। हालांकि तीन -चार महीने में प्रभारी बदलाव नहीं करना चाहेगी। माथुर ने जिस एग्रेशन से अपने अभियान की शुरुआत की है उसे देखते हुए  श्री नड्डा नहीं चाहेंगे। फिर भी सारा दारोमदार मोदी - शाह पर है। दूसरी ओर दिल्ली के राजनीतिक, प्रशासनिक गलियारों में खासी पैठ रखने वाले डाक्टर सुरेश मेहरोत्रा ने लिखा है कि संसद के बजट सत्र के बाद  आठ राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त किए जाने हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news