ताजा खबर

मनी लांड्रिंग मामले में खनिज अधिकारियों समेत चार 30 तक ईडी की रिमांड पर
27-Jan-2023 7:20 PM
मनी लांड्रिंग मामले में खनिज अधिकारियों समेत चार 30 तक ईडी की रिमांड पर

रायपुर, 27 जनवरी। मनी लांड्रिंग और कोयले पर लेवी वसूली मामले में ईडी ने जमीन दलाल दीपेश टांक को आज फिर स्पेशल कोर्ट अजय प्रताप सिंह राजपूत की कोर्ट में  पेश किया है। ईडी दीपेश को दुबारा रिमांड पर ले सकती है। दीपेश से शांति देवी चौरसिया ने जमीन खरीदी थी। ईडी को उसी मामले में आगे पूछताछ करनी है। ईडी ने परसों 25 तारीख को दीपेश को गिरफ्तार कर एडीजे कोर्ट से एक दिन की रिमांड पर लिया था।इस मामले में दीपेश की पत्नी ने ईडी पर अपने कहे अनुसार बयान देने के लिए दबाव बनाने और मारपीट करने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दीपेश टांक को 5 दिन की रिमांड पर मांगा है। ईडी ने आज मुंबई से गिरफ्तार एक अन्य व्यक्ति राजेश चौधरी जो पेशे से ट्रेवल एजेंट है को भी पेश किया। इस व्यक्ति ने ईडी में पहुंच - सेटिंग होने की बात कह कर केस खत्म कराने एक आरोपी से 20 लाख रुपए वसूले थे।इसी तरह से ईडी ने उपसंचालक खनिज एस एस नाग और एएम ओ संदीप कुमार नायक को भी आज श्री राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। इन सभी को 30 जनवरी तक रिमांड पर दिया गया है।इन सबको सोमवार को पुनः कोर्ट में पेश किया जाएगा। अदालत ने दीपेश टांक से ईडी द्वारा मारपीट किए जाने के आरोप पर सवाल किया तो दीपेश ने इंकार किया। वहीं बचाव पक्ष के वकील फैसल रिजवी ने रिमांड एप्लिकेशन का यह कहकर आपत्ति की कि हर बार एक व्यक्ति को लाकर पूछताछ के बहाने रिमांड बढ़ाई जा रही है ताकि केस लंबे समय तक सुनवाई चले। दीपेश के पास 60 लाख रुपए मिलने को लेकर उसके वकील किशोर भादुड़ी ने कहा कि यह जमीन से नहीं सब्जी बेचकर कमाई रकम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news