ताजा खबर
प्रबोध तिर्की के मकान से पदक और कीमती सामान चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार
27-Jan-2023 7:49 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भुवनेश्वर, 27 जनवरी। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की के घर से पदक और घरेलू कीमती सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को पांच चोरों को गिरफ्तार किया।
चोरी 20 जनवरी की रात को राज्य की राजधानी भुवनेश्वर के यूनिट-छह क्षेत्र में हुई जब तिर्की और उनके परिवार के सदस्य हॉकी विश्व कप मैच देखने के लिए राउरकेला में थे।
चोरी गए सामान में 14 मेडल, सोने के गहने, एक कैमरा, दो मोबाइल फोन और एक एलईडी टीवी शामिल है। तिर्की ने राजधानी पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे